आगरा। खेरागढ़ के तांतपुर क्षेत्र की तमाम पत्थर खदानों में कार्य करने वाले मजदूर आजकल सिलिकोसिस बीमारी की गिरफ्त में आते जा रहे है। कम उम्र में इस बीमारी के शिकार होने के कारण उनकी मृत्यु भी हो रही है। तातपुर क्षेत्र में कोई बेहतर चिकित्सा सुविधा ना होने के कारण वहां के तमाम चिकित्सक सिलिकोसिस बीमारी को टीबी के रूप में देखते हुए उन मजदूरों का इलाज करते रहते है। ऐसे में सही इलाज न मिलने के कारण उस मजदूर को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है लेकिन पत्थर खदानों में काम करने वाले ऐसे मजदूरों की स्वास्थ्य की लड़ाई उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक मजदूर संगठन के संस्थापक तुलाराम शर्मा लड़ रहे हैं।
तुलाराम शर्मा ने इस क्षेत्र में एक बेहतर सरकारी अस्पताल खुलवाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वह लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार से पत्राचार कर रहे हैं। तुलाराम शर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार को इन मजदूरों की समस्याओं से रूबरू कराने के लिये पत्र लिखा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में कोई बेहतर सरकारी अस्पताल ना होने की पीड़ा भी पत्र के माध्यम से जाहिर की गयी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले तुलाराम शर्मा का कहना है कि जल्द से जल्द दोनों सरकारें इन मजदूरों की मांग की सुनवाई करें इसके लिए खेरागढ़ क्षेत्र में विशेष हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस अभियान की प्रतिलिपि खुद तुलाराम शर्मा अपने संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। जिससे इस क्षेत्र में एक बेहतर अस्पताल का निर्माण कराया जा सके।