Home » अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा

by pawan sharma

आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों को एक और सुविधा का तोहफा दिया है। आगरा रेलवे विभाग की ओर से काफी समय से आगरा कैंट स्टेशन के दो प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा था जिसे रेलवे विभाग ने पूरा करते ही रेल यात्रियों को समर्पित कर दिया है।

देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण इस सुविधा का शुभारंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर किया गया। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और चार व पांच पर लगी लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया और छावनी डॉक्टर जी एस धर्मेश ने फीता काटकर किया। जिसके बाद यह सुविधा लोगों को समर्पित कर दी गयी। कैन्ट स्टेशन पर लिफ्ट के उद्घाटन के दौरान रेलवे के सारे अधिकारी भी मौजूद रहे।

एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया का कहना था कि रेलवे ने लिफ्ट लगाकर यात्रियों की सुविधाओ में बढ़ोतरी की है। इस लिफ्ट का फायदा विकलांग और वृद्ध रेल यात्रियों को मिलेंगा। रेलवे विभाग इसके अलावा भी स्टेशन पर यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment