आगरा। आज 5 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1295 पहुंच गया है। आज भी किसी भी संक्रमित मरीज के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। इस कारण संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 90 ही है लेकिन पिछले दिनों में आगरा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है, पिछले 5 दिनों में 68 मामले सामने आए हैं और इस संक्रमण ने देहात में भी अपने पैर जमा लिए हैं। यही कारण है कि आज शमशाबाद से कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले जुड़े हैं।
आज रविवार को आये कोरोना के नए मामलों में 39 साल के प्रताप नगर निवासी मरीज, 55 साल के मुगल रोड कमला नगर निवासी मरीज, 71 साल के नगला पृथ्वीनाथ निवासी मरीज, 61 साल का अछनेरा निवासी मरीज, 48 साल की खेरिया निवासी मरीज, 24 साल के जगजीत नगर निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके अलावा 70 साल की शमसाबाद निवासी मरीज, 2 साल की बच्ची, 30 साल के गोपालपुरा शमसाबाद निवासी मरीज, 24 साल के गोपालपुरा शमसाबाद निवासी मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं आज 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1059 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 146 हो गयी है। अभी तक आगरा में 25850 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 71 हो गयी है।