आगरा। लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को थाना लोहामंडी क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ही समुदाय के दो पक्षो में विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट व पथराव में बदल गया। पथराव की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस दलबल के साथ पहुँच गयी और इस मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र के बलदेव गंज के पास की है। यहाँ पर सड़क किनारे फड़ लगाकर लोग अपनी जीविका चलाते हैं। बताया जाता है कि एक जून से लॉकडाउन खुल जाने की संभावनाओं को लेकर लोग सड़क किनारे फड़ लगाने की तैयारी करते हुए जगह की साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक ही समुदाय के याकूब और अजमल में जगह को लेकर झगड़ा हो गया कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। पथराव के साथ जमकर मारपीट हुई और क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव के अनुसार दोनों पक्षों से तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। सभी पर कार्यवाही की जा रही है।