Home » तैयार फ़सल पर बिगड़ी दबंगों की नीयत, कार्यवाई के नाम पर पीड़ित ने दरोगा पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

तैयार फ़सल पर बिगड़ी दबंगों की नीयत, कार्यवाई के नाम पर पीड़ित ने दरोगा पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

by admin

फ़िरोज़ाबाद। मामला थाना नारखी के गांव भागीपुरा निवासी कालीचरण पुत्र सुखराम का है। गांव राजाराम पुर में जाटऊ के ठाकुर अनिरूद्ध पाल सिंह की 16 बीघा जमीन 1 कुंतल प्रति बीघा फसल और 4500 रुपये में पट्टे पर ली थी। जमीन में कई हिस्सेदार है। जब जमीन ली थी उस समय सभी की सहमति थी।किन्तु अब जब फसल तैयार खड़ी है तब ठाकुर और उनके हिस्सेदार फसल नहीं काटने दे रहे हैं और जमीन पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आये है जिससे पट्टेदार काफी परेशान है।

पट्टेदार कालीचरण का कहना है कि उसने इसकी मामले की शिकायत एसएसपी फ़िरोज़ाबाद को की थी जिन्होंने मामले को देखने का जिम्मा थाना नारखी को दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने सम्बन्धित दरोगा से जब मामले में कार्यवाही के विषय में जानना चाहा तो दरोगा ने 20,000 रुपये की मांग की। पीड़ित का कहना है कि उसने कर्जा ले कर के 10,000 रुपये दरोगा जी को दे दिए जिससे कि वो उनके मामले पर कार्यवाही करें किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने पुनः एक पत्र थानाध्यक्ष नारखी को दिया है।

रिपोर्ट – सुनील कुमार निषाद

Related Articles