आगरा। आगरा में सलमान खान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। बाल्मीक समाज के लोगों ने सलमान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के पोस्टर फाड़े और सिनेमाघर को डालब घर में तब्दील कर दिया।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के संजय टॉकीज में वाल्मीकि समाज के उग्र प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए सिनेमा घर में तोड़फोड़ की और सलमान खान की मूवी टाइगर जिंदा है के पोस्टर फाड़ते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के गेट पर नगर निगम की गाड़ियों से कूड़ा लाकर डाल दिया। प्रदर्शनकारियों को सिपाहियों और सिनेमा घर के कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरु कर दिया।
हालांकि इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन सिनेमाघर पर फिल्म देखने आए लोगों में अफरा तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने की सूचना पर भारी पुलिस बल सिनेमाघर पर पहुंच गया और हल्का पुलिस बल का प्रयोग करते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया है।