आगरा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी बिन्दुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है जिनसे इसका खतरा संभावित है। इसी क्रम में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है। इन क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों, स्नानागारों और कपड़े धोने वाले स्थलों की साफ़-सफाई और वहां पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी शुरू किया गया है।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. विजय राघवन ने इस बारे में विशेष दिशा – निर्देश जारी करते हुए वहां कार्यरत कर्मचारियों और संस्थाओं से अपील की है वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें। उनका कहना है कि सार्वजानिक स्थलों और घरों की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्थलों के बार-बार इस्तेमाल होने के चलते दरवाजों, कुण्डियों आदि के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए उनकी भी विधिवत सफाई का ख्याल रखें। उन्होंने पैरों से संचालित होने वाले हैण्डवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों पर न होने पाए। संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी होने के साथ ही इससे पानी की भी बचत होगी और यह खर्चीला भी नहीं है। इन स्थलों की सतह की सफाई भी नियमित रूप से करते रहें ।
क्या सावधानी बरतें :
- जूते/चप्पल पहनकर ही सार्वजानिक शौचालय के अंदर जाएँ
- सार्वजानिक शौचालय के इस्तेमाल के समय चेहरा ढका होना चाहिए,
मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं - उपयोग के तुरंत बाद हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकंड तक धुलें
- इन स्थलों पर भी सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें
- आँख, नाक व मुंह को छूने से बचें
- सार्वजानिक स्थलों पर कदापि न थूकें
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें :-
कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 अथवा अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला सर्विलेंस अधिकारी से तुरंत संपर्क करें।