Home » क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए होटल ‘चाणक्य’ ने रखी मदद की पेशकश, शासन को लिखा पत्र

क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए होटल ‘चाणक्य’ ने रखी मदद की पेशकश, शासन को लिखा पत्र

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग क्वारनटाईन सेंटर बनाकर टेम्परेरी हॉस्पिटल बनाने की कवायद करने में जुटा हुआ है। संकट की इस घड़ी में शहीद नगर स्थित होटल चाणक्य का प्रबंधन मदद के लिए आगे आया है। होटल चाणक्य का प्रबंधन अपने होटल को क्वारनटाईन सेंटर बनाने के लिए तैयार है।

बता चलें कि कोरोना महामारी को लेकर देश इस समय भारी संकट से जूझ रहा है। वृहद स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त हॉस्पिटल भी नहीं है। देश हर स्थिति में कोरोना की इस लड़ाई को जीतना चाहता है। इसलिए आगरा के शहीद नगर स्थित होटल चाणक्य की एमडी वंदना प्रसाद ने सूबे के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी आगरा को एक पत्र लिख होटल को क्वारनटाईन सेंटर बनाने की अपील की है, साथ ही होटल चाणक्य की निदेशक होने के नाते उन्होंने कहा कि ‘मैं इस अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय महामारी के समय देश हित में अपना योगदान देना चाहती हूं और अपने होटल को क्वारटाईन सेंटर देने के लिए तैयार हूं। अगर भविष्य में देश हित में होटल की किसी भी प्रकार आवश्यकता पड़े उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी।’

Related Articles