Home » आर्मी रिक्रूटमेंट ने मथुरा में होने वाली आर्मी भर्ती को किया स्थगित

आर्मी रिक्रूटमेंट ने मथुरा में होने वाली आर्मी भर्ती को किया स्थगित

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी सतर्कता और सावधानी बरतने पर जोर दे रहा है। इस स्थिति में लोग एकत्रित ना हो इसीलिए स्कूल, विश्वविद्यालय, मेले, कॉन्फ्रेंस यहां तक कि ऐतिहासिक स्मारकों को भी बंद कर दिया गया है। आर्मी रिक्रूटमेंट आगरा ने भी मथुरा में होने जा रही आर्मी की भर्ती को स्थगित कर दिया है जिसकी जानकारी आर्मी रिक्रूटमेंट आगरा के डायरेक्टर कर्नल अभय सिंह ने दी।

आर्मी रिक्रूटमेंट आगरा के डायरेक्टर कर्नल अभय सिंह ने बताया कि कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा है, ऐसे में सरकार भी सतर्कता और सावधानी बरतने पर जोर दे रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मथुरा में होने जा रही आर्मी की भर्ती को अभी स्थगित किया गया है। भर्ती के दौरान छह जिलों के लाखों की तादाद में युवा इस भर्ती के लिए एक स्थान पर एकत्रित होते जिससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता। इसलिए इस भर्ती को इस समय स्थगित किया जा रहा है। जब तक कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य नहीं होती यह भर्ती नही होगी।

Related Articles