आगरा। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आगरा कॉलेज आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार के लिए चुना गया है। इस अभियान को साकार बनाने के लिए आगरा कॉलेज आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रयास शुरू कर दिये हैं। बुधवार को इस अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक बनाने के लिए आगरा कॉलेज आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ आगरा कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ वीके माहेश्वरी ने किया। स्वयं सेवकों की रैली आगरा कॉलेज से प्रारंभ होकर एमजी रोड होते हुए गोकुलपुरा आदि विभिन्न मोहल्लों में होकर राजा मंडी बाजार में निकाली गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहे।
इस रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने जनसमूह को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और सभी लोगों ने अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आगरा कॉलेज कैंपस की सफाई की जाएगी।
कार्यक्रम को डॉ पीयूष चौहान, प्रभारी एनएसएस द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, डॉ विक्रम सिंह का सहयोग रहा।