Home » बशीर उल हक को सौंपी गई अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी

बशीर उल हक को सौंपी गई अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी

by pawan sharma

Agra. 25.01.2024. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के आगरा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बशीर उल हक रॉकी को सौंपी गई है। सुल्तानपुरा आगरा कैंट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन शाहिद खान ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा और घोषणा की। इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता ने बशीर उल हक को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।

पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने कवायदें शुरू कर दी है। इसलिए पार्टी के युवा और कर्मठ नेताओ को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस पार्टी की ओर से सुल्तानपुरा स्थित नारायण पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन शाहिद खान शामिल हुए। जिन्होंने अल्पसंख्यक विभाग के आगरा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बशीर उल हक को दी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि 2024 चुनाव नजदीक है और पार्टी को मजबूत करने की कवायदें की जा रही हैं। इसीलिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने कांग्रेस कार्यकर्ता बशीर उल हक को आगरा अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अल्पसंख्यक विभाग के आगरा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर बशीर उल हक का कहना था कि हाई कमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे ईमानदारी से निभाया जाएगा और पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment