फतेहाबाद 17 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय कोलारा कलां फतेहाबाद में रविवार को पांचवां पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें 1995 से 2014 तक के पूर्व छात्रों ने अपनी भागीदारी की।प्रधानाचार्य रामवीर सिंह चाहर नवोदय वेलफेयर के सदस्यों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी छात्रों का स्वागत किया तथा गत वर्षों में विद्यालय के छात्रों ने खेलकूद एवं कला के क्षेत्र में अरिजीत की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रथम बैच 1995 द्वितीय बैच 1996 तथा 1997 के छात्रों के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि इन बच्चों के सभी छात्र उच्च पदों पर आसीन हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय के द्वितीय बैच के छात्र मनोज बरुआ ने नवोदय वेलफेयर एसोसिएशन के बारे में विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को बताया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को स्मृति चिंह भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में प्रथम बैच 1995 के छात्र रहे पीसीएस अधिकारी नीरज यादव ने अपने अनुभव साझा किए।