
आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम घाघपुरा में रविवार को विकलांग शिक्षक श्रीकांत के विद्यार्थियों ने गांव में श्रीकांत के नेतृत्व में एक जन जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने ग्रामीणों को धूम्रपान ,गुटका, तंबाकू आदि खाने के प्रति आगाह किया और उनसे होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी।
बच्चों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव से खाली पाउच इकट्ठे कर ग्रामीणों को जागरुक किया। उन्हें बताया कि हम अपनी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसे व्यसनों में खर्च करते हैं जो व्यर्थ में स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी होता है।
वहीं शिक्षक श्रीकांत ने बताया कि वह तंबाकू निषेध के लिए एक अभियान चला रहे हैं जिसमें फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप तथा आर्थोपेडिक सागा संस्था उसका सहयोग कर रही है।इस अवसर पर आलोक बछरवार, श्याम पैगोरिया आदि थे।
Be the first to comment