फतेहाबाद पुलिस ने बीती रात बॉर्डर चैकिंग के दौरान एक कार में आ रही 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है, साथ ही आरोपी की निशानदेही पर 25 पेटी और बरामद की गयी। इनके पास से भारी मात्रा में रैपर और होलोग्राम बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार बीती बुधवार रात बॉर्डर चैकिंग अभियान के तहत ईंधौन रोड पर चैकिंग कर रहे थे, तभी ईंधौन की ओर से एक मारुति वैन आती दिखायी दी। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर गाडी को रोक लिया, गाडी में दो लोग बैठे हुए थे। तलाशी लेने पर गाडी से 25 पेटी शराब बरामद की गयी। पकड़े गए दोनों लोगों ने अपना नाम राजवीर पुत्र लटूरी सिंह और सर्वेश पुत्र दयाराम निवासी ईंधौन बताया।
पुलिस ने राजवीर की निशानदेही पर पारौली सिकरवार तथा ईंधौन के जंगल से 25 पेटी शराब और बरामद की। गाडी से पुलिस ने फाइटर ब्राण्ड के 150 रैपर तथा होलोग्राम बरामद किए। शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है। इस संदर्भ में क्षेत्रााधिकारी प्रभात कुमार तथा इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इस मामले से जुडे अन्य आरोपियों की भी जांच की जाएगी।