Home » बिना शौचालय बने 19 लाख का हो गया भुगतान, BDO कार्यालय में हड़कंप

बिना शौचालय बने 19 लाख का हो गया भुगतान, BDO कार्यालय में हड़कंप

by admin
19 lakh paid without toilet, stir in BDO office

Agra. शौचालय व बाउंड्री वॉल के नाम पर ग्राम पंचायत निधि से पैसा निकाल लिया गया लेकिन न ही शौचालय का निर्माण पूरा हुआ और न ही बॉउंड्री वॉल का। ग्रामीणों को पता चला कि निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ और भुगतान भी पूरा हो गया तो वर्तमान प्रधान से शिकायत की। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आचार संहिता के बाद अवैध तरीके से रुपये निकाले गए। इतना ही नहीं शपथ ग्रहण के एक दिन पहले भी 7 लाख रुपये निकाले गए है। निर्माण कार्य पूरा न होने पर और गलत तरीक़े से पैसे निकाले जाने की घटना से खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला शमशाबाद ब्लॉक के बड़ोवरा कलां का है। बताया जाता है कि इस गांव में शौचालय व बॉउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन कार्य पूरा न होने पर उस कार्य के नाम पर लगभग 19 लाख रुपये निकाले गए है। यह निकासी सचिव ने ग्राम निधि से निकाली है। अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कार्य दिखाकर निकली गयी राशि से एडीओ पंचायत शमशाबाद सवालों के घेरे में है।

इस मामले में वर्तमान प्रधान ने जिलाधिकारी को भी शिकायत की है जिसमें उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अनुचित तरीक़े से धन निकासी की शिकायत की है। उन्होंने सरकारी खाते से किन किन चेक से धन निकाला गया और कब कब निकाला गया यह लिखा है, साथ ही शौचालय निर्माण अधूरे होने पर भुगतान किए जाने पर सवाल उठाए है।

Moon Breaking Agra News

Related Articles