आगरा। बाह तहसील के गांव हिंगोट खेड़ा में तीन दिन पहले आवारा पशुओं द्वारा दिव्यांग किसान राकेश कुशवाह की पूरी फसल बर्बाद किए जाने के कारण आत्महत्या करने पर, इसके अतिरिक्त शमसाबाद में व्यापारी दम्पत्ति की खुलेआम नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने आवारा पशुओं की समस्याओं को दूर करने और बढते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा और मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन सौंपा।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि जनपद के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पूरे जनपद में आए दिन गैंग रेप, व्यापारियों के साथ हत्या, लूट एवं डकैती जैसी जघन्य घटनाओं, आवारा पशुओं के कारण किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल बर्बादी हो रही है। फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल रहा है। बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई के कारण अपराध चरम पर है लेकिन प्रदेश की गूंगी, बहरी, अंधी व सरकार को कुछ भी दिखाई व सुनाई नही दे रहा है। इस सरकार के खिलाफ जल्द ही शहर कांग्रेस के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा जिसकी गूंज पूरे उत्तर प्रदेश में सुनाई देगी।
शहर अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तुरंत बाह के मृतक गरीब किसान स्व. राकेश कुशवाह के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे, व साथ ही आवारा पशुओं के कारण अन्य किसान भाइयों की जो फसल बर्बाद हुई है, उनको भी सर्वे कराकर प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान करे एवं जो किसान भाई आवारा पशुओं के कारण अपने खेतों में रात्रि में पहरा दे रहे हैं, उनको भी भत्ता प्रदान करे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव व आगरा के प्रभारी मुकेश धनगर ने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के कारण पूरे प्रदेश की जनता हाहाकार कर रही है, उनकी सुधबुध लेने वाला कोई भी नहीं है। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में एक बड़ा जन आंदोलन किसानों, मजदूरों, गरीबों, छात्रों, प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, को लेकर सड़कों पर उतर कर करेगी।
इस दौरान प्रदेश सचिव अमित सिंह, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, सुहैल कुरैशी, महावीर वर्मा, सुनहरी लाल गोला, राघवेन्द्र उपाध्याय, नंदलाल भारती, विनोद जरारी, आई डी श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, इब्राहिम ज़ैदी, रामप्रकाश बघेल, इम अजहर वारसी, बुरहान शमसी, हबीब कुरैशी, मुन्ना लाल वर्मा, चंद्रमोहन पाराशर, रमेश सोनकर, पारो शर्मा, नीलम शर्मा, पूनम वरुण, संतोष चौधरी, डॉ अश्वनी शर्मा, अदनान कुरैशी, अनुज शिवहरे, सुगम शिवहरे आदि मौजूद रहे।