669
आगरा के शमसाबाद स्थित विश्व भारती रोटरी पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब संस्था के पदाधिकारियों का स्वागत विद्यालय प्रबन्धन द्वारा किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुऐ विद्यालय प्रांगण में रोटरी के टीम लीडर रोजर कॉफमैन का स्वागत प्रबन्धक हरीश तोमर द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राहुल वाधवा ने रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आगरा रोटरी क्लब दिन प्रतिदिन अपने प्रयास से जिले में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। उनके प्रयासों के चलते आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा भी मुहैया हो रही है।
धन्यवाद ज्ञापन सुधीर तौमर ने दिया। इस अवसर पर विनीता गुप्ता, मोहनी त्यागी,अंकिता, दिव्या, चिंकी, रेशु, आकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।