आगरा। नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी (सूबे की सशस्त्र पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती की चल रही परीक्षा में कई मुन्ना भाइयो को पकड़ा जा चुका है लेकिन फिर भी सरकारी नौकरियों में पैसों के लेनदेन के जरिये भर्ती कराने वाला गैंग सक्रिय होकर अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका ले रहे है।
शहर की पुलिस लाइन में नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी (सूबे की सशस्त्र पुलिस) के पदों पर भर्ती चल रही है। इन भर्ती में फर्जी तरीके से लोगों की भर्ती कराने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन मोबाइल, नगदी और स्कोर्पियो गाड़ी बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने किया।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस लाइन में नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी (सूबे की सशस्त्र पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभिलेखीय परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण चल रही है। इस दौरान कई फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। जिसके बाद से इस गिरोह को खत्म करने एक लिए एक टीम गठित कर कार्य के लिए लगाया गया। इस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि होटल ताज वे इन के पास एक स्कोर्पियो में बैठे कुछ लोग पुलिस परीक्षा में पास कराने व लेनदेन की बाते कर रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर अभियुक्त धर्मेंद्र, दुर्योधन और अनीस से तीन मोबाइल,10 हजार नगद और स्कोर्पियो गाड़ी बरामद की है।
तीनों से गहनता से पूछताछ कि तो अभियुक्त अनीस ने बताया कि वो फिरोजाबाद निवासी अमन यादव, अरविंद यादव और विजय यादव के साथ मिलकर केंद्र व राज्य सरकार की तमाम भर्तियों में लिखित परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की फ़ोटो सूट एप के माध्यम से फ़ोटो लगाकर, सॉल्वर बैठाकर, व अन्य तरीकों से सरकारी नौकरियों में भर्ती कराते थे।
पुलिस ने तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।