Home » फूल नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं

फूल नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं

by admin

शिकोहाबाद। ‘फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है’ इन नारो से शिकोहाबाद के स्कूल और कॉलेज गुंजामयन हो रहे थे। नारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर नगर में मिशन साहसी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मधु माहेश्वरी बालिका विद्या मंदिर, यंग स्कॉलर्स एकेडमी, पालीवाल डिग्री कॉलेजकेशव पुरम, विद्या मंदिर एवं अन्य स्कूल, कॉलेजों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की गयी। एसएफडी छात्रा प्रमुख अंजली यादव, छात्रा प्रमुख तनिष्का गुप्ता एवं आरती यादव की देखरेख में छात्राओं को छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करने और ऐसे असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने के का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. एके आहूजा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना की और इसे छात्राओं के हित में बताया। नगर अध्यक्ष डॉ राकेश पांडे और विभाग संयोजक मयंक तिवारी ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए हमें बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें इतना सक्षम करना होगा जिससे कि वो स्वयं ही अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सकें। इसलिये इसे मिशन साहसी नाम दिया गया है।

मिशन साहसी कार्यक्रम के अंतर्गत नगर से लगभग 2000 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। ब्लैक बेल्ट बबीता यादव द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट मनोज, जिला सह संयोजक राहुल जादौन, वैष्णवी, दीपिका, सोनल, प्रिंसी, कनक मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles