आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित का कार्यकाल अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा जारी हुए आदेश में आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ सुशील सोलोमन का भी कार्यकाल 3 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। यह खबर आने के बाद आगरा विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
बताते चलें कि आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित का कार्यकाल 13 दिसंबर को पूर्ण हो रहा था तो वहीं कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 12 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। जानकारी के मुताबिक शासन स्तर पर जहां नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं विश्वविद्यालय में परीक्षा का दौर भी शुरू होने वाला है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल में आदेश जारी किया है।
राज्यपाल के आदेश के मुताबिक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति का कार्यकाल 3 माह की अवधि अथवा नए कुलपति की नियुक्ति होने तक विस्तारित कर दिया।