Home » चिकित्सीय सेमिनार का हुआ आयोजन, ब्रैस्ट कैंसर के प्रति किया जागरूक

चिकित्सीय सेमिनार का हुआ आयोजन, ब्रैस्ट कैंसर के प्रति किया जागरूक

by admin

आगरा। ब्रेस्ट कैंसर आज एक आम बीमारी का रूप ले चुका है। जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं इसकी चपेट में आ रही हैं। 30 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है। ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने वाली हर दूसरी महिला इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में समा रही है। यह कहना है मैक्स हॉस्पिटल की मेडिकल ऑकोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. मीनू वालिया का। बुधवार को वे आगरा कॉलेज में आयोजित एक चिकित्सीय सेमिनार को संबोधित कर रही थी।

सत्यमेव जयते ट्रस्ट और आगरा कॉलेज के बैनर तले एक चिकित्सीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका विषय ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता था। सेमिनार में डॉ. मीनू वालिया ने कहा कि इस बीमारी को शुरुआती स्तर पर पकड़ना बहुत जरूरी है। अगर ब्रेस्ट में गांठ है, तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपकी उम्र 40 से अधिक है तो आपको समय-समय पर बॉडी स्कैनिंग करानी चाहिए। विशेषज्ञ डॉ. मीनू वालिया ने कहा कि स्कैनिंग से कोई भी संभावित बीमारी पहले ही पकड़ में आ जाती है और उसका समय पर उपचार किया जा सकता है, वरना हालात कभी-कभी बहुत गंभीर हो जाते हैं। कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित इस सेमिनार कॉलेज की छात्राओं ने तमाम प्रश्न भी पूछे जिनका डॉक्टर वालिया ने उत्तर दिया।

इससे पूर्व मंडलायुक्त अनिल कुमार की पत्नी अर्चना कुमार ने सेमिनार में कहा कि ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलत रहना चाहिए। डीएम एनजी रवि कुमार की पत्नी डॉ. हेमलता ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ 9 से 23 साल की बच्ची और युवतियों को सर्वाइकल कैंसर निरोधी एंटी डोज भी लगवानी चाहिए। बतौर चिकित्सक उन्होंने कहा की 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को साल में एक बार संपूर्ण चिकित्सीय परीक्षण जरूर कराना चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद माहेश्वरी ने कहा कि इस तरीके के जागरूकता कार्यक्रम कॉलेज की ओर से लगातार चलाए जाते हैं, इस आयोजन के लिए उन्होंने सत्यमेव जयते ट्रस्ट का भी आभार जताया। कहा कि जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी देना भी होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह इस तरीके के जागरूकता अभियान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सत्यमेव जयते ट्रस्ट की मौजूदा गतिविधियां और आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव गौतम सेठ, ट्रस्टी अशोक गोयल, अपर्णा पोद्दार, मनीष राय , शिवानी बंसल, अनिल जैन सहित तमाम लोग व आगरा कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles