फतेहाबाद में अपाचे सवार तीन बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े एक युवक का मोबाइल व पर्स छीन लिया और वहां से भागने लगे लेकिन युवक के शोर मचाने पर वहां मौजूद भीड़ ने उन बदमाशों में से एक को दबोच लिया जबकि दो भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज, बाकी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र शीतलप्रसाद निवासी मीठपुरा फतेहाबाद बाह रोड पर रात्रि करीब 8 बजे अपनी बाइक में हवा भरवा रहा था। तभी अपाचे सवार तीन बदमाश आये और उसका पर्स, मोबाइल लूट कर भागने लगे। उसके शोर मचाने पर आगे खडे उसके परिवारीजनों तथा आस पास के लोगों ने उनकी घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड लिया तथा उसे पुलिस को सौंप दिया जबकि बदमाश के दो अन्य साथी फरार हो गये।
पकडे गये बदमाश का नाम बजीर खां पुत्र वरसत खां निवासी रनपुरा बाह है। वहीं उसके दो साथी प्रताप पुत्र नामालूम निवासी पछांय गांव पिढौरा तथा रामवीर पुत्र सुरेश चंद्र निवासी चोसिंघी बाह फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।