Home » भाजपा विधायक के गोद लिए स्कूल में पढ़ने को तरस रहीं बेटियाँ, जाने क्यों

भाजपा विधायक के गोद लिए स्कूल में पढ़ने को तरस रहीं बेटियाँ, जाने क्यों

by admin

आगरा। भाजपा विधायक द्वारा गोद लिए स्कूल में एक बार फिर बेटियों के शिक्षा पाने का ख्वाब टूट गया है। बेटियों को स्कूल तक ले जाने वाला ऑटो बंद होने से 16 छात्राओं की पढ़ाई छूट गई है। दो दिन से छात्राएं अपने घर में ही है और शिक्षा पाने के लिए सभी से मदद की गुहार लगा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही महफूज संस्था के कोऑर्डिनेटर नरेश पारस ने छात्राओं से मुलाकात की और इस पूरे मामले से एक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार को अवगत कराया है।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईंपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इस स्कूल से करीब पांच किमी दूर गढ़ी बाईंपुर गांव से करीब 16 छात्राएं पढ़ने आती है। गांव और स्कूल के बीच घना जंगल पड़ता है। कुछ महीनों पहले जंगल के रास्ते में ही दो बालिकाओं के साथ अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ कर बुरी नीयत से जंगल में ले जाने का प्रयास किया था जिसके चलते 13 अन्य लड़कियों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया था। इस पूरे मामले को महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने उठाया तो पुलिस हरकत में आई और इस रास्ते मे लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गस्त और पिकेट बड़ा दी थी। क्षेत्रीय थाना इंचार्ज ने एसएसपी के निर्देश पर स्कूल जाने के लिए एक लड़की को साईकिल गिफ्ट की और अन्य लड़कियों के लिए ऑटो की व्यवस्था कराई।

स्वतंत्रता दिवस पर इन बालिकाओं से मिलने ग्रामीण विधानसभा की विधायक हेमलता दिवाकर पहुंची। उन्होंने इस प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर आश्वासन दिया था कि इन बेटियों की शिक्षा जारी रहेगी लेकिन थाना सिकंदरा प्रभारी के स्थानांतरण होते ही शनिवार से इन छात्राओं को स्कूल छोड़ने वाला ऑटो बंद हो गया। सोमवार से बालिकाएं स्कूल नहीं जा रही हैं।

इस पूरे मामले को लेकर महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने पत्र के माध्यम से विधायक हेमलता दिवाकर, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार को अवगत करा दिया है और मांग की है कि इन बालिकाओं के लिए पुनः स्कूल तक छोड़ने के लिए ऑटो की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Comment