Home » ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में झांकियो ने दिया इस्लाम का सन्देश

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में झांकियो ने दिया इस्लाम का सन्देश

by pawan sharma

आगरा। ईद के पावन मौके पर समाज को इस्लामिक धर्म के प्रति जागरूक करने की पहल करने वाले अबुल उलाइ शेख कमेटी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इस जुलुस के दौरान उन्होंने इस्लामिक चिन्ह और खुद के नाम की विशाल आकृति बनाई, साथ ही लंबे बोर्ड पर खुदा के नाम और उनकी इनायत लिखी थी जिन्हें जुलूस में शामिल किया गया था।

हर ईद पर मुस्लिम धर्म को लेकर कुछ अलग करने वाले अबुल उलाइ शेख कमेटी के अध्यक्ष बुंदन मियां का कहना था कि इस बार अल्लाह की इबादत को लेकर अल्लाह के नाम की आकृति बनाई है और अल्लाह के नाम और इनायतों को लेकर दरवाज़ा बनाया है जिससे जन्नत का दरवाजा कहते है। इस्लाम धर्म का सही संदेश जन-जन तक पहुँचे इसलिए इन दोनों आकृतियों को जुलूस में शामिल किया गया है।

यह जुलूस बेगम ड्योड़ी से शुरु हुआ जो फुव्वारे, घटिया होते हुए नाई की मंडी पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस की शुरुआत कमेटी के लोगों ने समाज के सम्मानित लोगों के स्वागत के साथ की।

Related Articles

Leave a Comment