Home » शमसाबाद में धूमधाम से निकाली गई महाराणा प्रताप शोभायात्रा, हुआ जोरदार स्वागत

शमसाबाद में धूमधाम से निकाली गई महाराणा प्रताप शोभायात्रा, हुआ जोरदार स्वागत

by pawan sharma

आगरा । रविवार को कस्बा शमशाबाद में क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली। महाराणा प्रताप को यात्रा का जगह-जगह नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

इतिहास के पन्नों में वीरता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती शमसाबाद कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। क्षत्रिय समाज के युवा पिछले दिनों से शोभा यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए थे। रविवार को शोभायात्रा का शुभारंभ राजाखेड़ा रोड से महेंद्र वाटिका से हुआ। शोभा यात्रा का उद्घाटन श्री श्री 1008 स्वामी श्री लोकेश आनंद महाराज ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। शोभायात्रा महिंद्र वाटिका से गांधी चौराहा, फतेहाबाद रोड, थाना चौराहा होते हुए क्षत्रिय भवन में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा से पूर्व महेंद्र वाटिका में समाज के गणमान्य नागरिकों का कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल माला और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया।

शोभा यात्रा में 5 झांकियों समेत एक बैंड शामिल रहा। शोभायात्रा में युवाओं का जोश देखने लायक था। बैंड की थाप पर युवा जमकर नृत्य करते नजर आए। शोभायात्रा का कस्बा शमशाबाद में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवी अवनीश कांत गुप्ता ने क्षत्रिय समाज के लोगों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना शमशाबाद अध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल फोर्स के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे। शोभायात्रा में पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, अशोक जादौन, कुलदीप जादौन, शिवा ठाकुर, राजीव जादौन, रामू धाकरे, शिशुपाल सिंह धाकरे, मोती ठाकुर, जोगेंद्र सिंह भट्टा वाले, ओंकार सिंह, ओमप्रकाश, भानु प्रताप सिकरवार, राहुल धाकरे, धीरज धाकरे समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

शमशाबाद से श्यामवीर सिंह के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट।

Related Articles

Leave a Comment