अपराध और अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने एक नया तरीका अख्तियार किया है। अब थाना स्तर पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने ईगल मोबाइल टीम का गठन कर दिया है। यह मोबाइल टीम का काम केवल अपराध और अपराधियों पर नजर रखना होगा। दरअसल देखा जाता था कि आगरा पुलिस पर समय कम और काम ज्यादा रहता था। जिससे आगरा पुलिस अपराधियों पर नजर नहीं रख पाती थी। अपराध और अपराधी जड़ से खत्म हो, इसके लिए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने एक नया प्लान तैयार किया है ।और इस प्लान के तहत टीम का गठन कर दिया गया है। थानों के हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात अपराधी वर्तमान में संचालित हो रहे अपराधों पर भी नजर रखने का काम करेगी।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि पिछले जब से आगरा जनपद में चार्ज लिया गया है। तब से वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। जिसमें ताजनगरी आगरा में एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में आगरा पुलिस ने एक नया और अनूठा इतिहास रचा है। 6 घंटे के अंदर 114 वांछित और वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम हो या फिर लूट और अन्य संगीन वारदातों को खोलने का काम हो। यह काम एसएसपी आगरा बबलू कुमार खुद मॉनिटर कर रहे हैं। इसके अलावा एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने ईगल मोबाइल टीम का गठन कर अपराध और अपराधियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा भी उठा लिया है।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार कहते हैं कि अपराध और अपराधियों को खत्म करने वाली टीम का गठन करने की ईगल मोबाइल को खुद मॉनिटर किया जाएगा। साथ ही साथ एक विशेष सेल द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी। जो अपराधी जेल से छूट कर बाहर आएंगे उनकी तलाशी होगी और बकायदा एक रोस्टर रजिस्टर द्वारा उन पर निगरानी भी रखी जाएगी।