आगरा। जनपद की तहसील बाह क्षेत्र की सुप्रिया ने अमेरिका में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है। यहां सुप्रिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बाह देहात क्षेत्र में बिना स्टेडियम के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर परचम चेहरा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं का मनोबल और मजबूत होता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आगरा के बाह भदावर की माटी खिलाड़ियों की वीरभूमि खेल पटल के लिए जानी जाती रही है। आज फिर इसी माटी से निकली बेटी ने राष्ट्रीय पटल पर गोल्ड मेडल जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है और खिलाडियों की परंपरा को आगे बढ़ाया है।
सुप्रिया मूल रूप से बाह के चुन्नीलाल पुरा की मूल निवासी है। इनके चाचा बैनीराम जी यहीं निवास करते हैं। सुप्रिया अपने पिता के साथ भोपाल में निवास करती है। वह USA अमेरिका के लाग वेगास में भारत की ओर से खेलते हुये पहली ऐसी खिलाड़ी बनी है जिसने कराटे प्रतियोगिता में एलिट डिवीजन में पहुँच कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाया है। भारत की ओर से इस कैटेगरी में पहली बार गोल्ड मैडल जीता है। यह जानकारी हमे पुल्कित भदौरिया ने दी।
सुप्रिया की सफलता पर उनके पैतृक घर चुन्नी लालपूरा में बधाई देने वालों का तांता लग गया है ।