Home » ट्रैन में चोरी की वारदात करने वाला पकड़ा गया एक शातिर, सर्विलांस पर लगे मोबाइल नंबर

ट्रैन में चोरी की वारदात करने वाला पकड़ा गया एक शातिर, सर्विलांस पर लगे मोबाइल नंबर

by pawan sharma

आगरा। बीतीरात जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर आगरा कैंट ने स्टेशन अपर अपना जाल बिछाया और एक शातिर अपराधी को धर दबोचा। इस शातिर अपराधी से जीआरपी आगरा कैंट ने चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है साथ ही इसके अपराधिक इतिहास को खंगालने और इसके साथियों को पकड़ने की जुगत में लग गयी है।

जीआरपी आगरा कैंट इंसेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी बदरपुर दिल्ली में रहता है और मूलरूप से इटावा का रहने वाला है। बीती रात इस शातिर अपराधी को आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरफ्तार किया है। यह एक शातिर व हाई टेक अपराधी है जो चलती ट्रेनों में यात्रियों के सामना को चुरा लेता है। इस शातिर से दो चोरी के मोबाइल और एक चाकू बरामद किए गए है जिसका उपयोग अपराध करने के लिए किए जाता है। बरामद हुए मोबाइल के चोरी होने के मुकदमे दर्ज है।

वहीं इस शातिर से चार फोन चुराने की ओर जानकारी मिली है जिन्हें सर्विलेंस पर लगा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment