Home » फ़ोन पर ब्लैकमेल करना युवक को पड़ा भारी, सरेराह चप्पलों से हुई धुनाई का वीडियो वायरल

फ़ोन पर ब्लैकमेल करना युवक को पड़ा भारी, सरेराह चप्पलों से हुई धुनाई का वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। एक युवती को फोन करके उसे ब्लैकमेल करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने इस ब्लैकमेलर को पकड़ कर जमकर धुन दिया। महिलाओं ने इस युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की और उसका युवती को शोषण और ब्लैकमेल करने का भूत उतार दिया। महिलाओं द्वारा सरेराह इस युवक की चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला युवकों को चप्पलों से पीट रही है। महिला ने युवक की पिटाई के बाद उसे क्षेत्रीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया और तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास का है। श्रीनगर ट्रांस यमुना में रहने वाली पीड़ित युवती की मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई थी जो प्लेसमेंट आफिस चलता है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बहाने युवती से मेल मिलाप बढ़ाया और उसके कुछ फोटो खींच लिए। इन फ़ोटो के आधर पर अर्जुन पीड़ित युवती को फोन कर परेशान करने और अवैध संबंध के लिए ब्लैक मेल करने लगा। युवती के विरोध करने पर फ़ोटो को वायरल कर बेइज्जत करने की धमकी देने लगा। पीड़ित युवती ने इसकी जानकारी अपनी मौसी को दी। जिस पर अर्जुन को समझाने के लिए मंडी समिति के पास बुलाया गया लेकिन युवक नही माना जिस पर विवाद बड़ा और महिला ने इस युवक की सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी।

युवती के परिजनों ने बताया कि यह युवक लड़कियों को नौकरी के नाम पर फंसता है और उन्हें सप्लाई कर देता है। यह लडकियां बेचने का काम करता है। लड़की को भी फोन पर धमका रहा था जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। यह युवक अपने आप को आगरा जिले के एक सांसद का भांजा बता रहा है।

Related Articles

Leave a Comment