आगरा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संर्घष समिति उप्र के आह्वान पर इलैक्ट्रीशिटी अमेंडमेंट बिल 2018 के विरोध तथा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय फतेहाबाद पर मंगलवार को कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की।
इस दौरान धरना दे रहे कर्मचारियों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती तो प्रदेश नेतृत्व पर आंदोलन को बहुत बडा रूप दिया जायेगा। इस दौरान कर्मचारी वेतन विसंगतियां, संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाये, इलैक्ट्रीशिटी अमेंडमेंट बिल 2018 को बदलने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेश चंद माहौर, हृदय परमार, भानूराज सिंह, अनिल कुमार, राममूर्ती, अभिषेक राठौर, रविंद्र राठौर, नरेश कुमार, सतीश चंद्र, मिठ्ठन लाल, शहीद खां सहित बडी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।