Home » चुनावी जीत का जश्न जारी, कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान्न वितरण

चुनावी जीत का जश्न जारी, कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान्न वितरण

by pawan sharma

आगरा। तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत और सरकार बनने से उत्साहित कांग्रेसियों का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बालूगंज में कांग्रेस पार्टी की ओर से मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काँग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पहुँचें थे। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के साथ सभी ने राहगीरों को मिष्ठान वितरण कर अपनी इस खुशी को आम जनमानस के साथ बांटा।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना था कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में युवाओं गरीबों किसानों और माताओं बहनों का पूरा साथ मिला है। इस जीत ने मोदी के झूठे वायदों की पोल खोल दी है और आम जनमानस भी इनकी राजनीति को समझ गए। इसलिए तो प्रधानमंत्री के प्रचार में उतारने के बावजूद भी इन राज्यों में भाजपा की हार हई है।

कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जामिलुद्दीन का कहना था कि इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है जो 2019 के चुनाव में भी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में भी आम जनमानस भाजपा को यही आईना दिखायेगा। इस बार निश्चित तौर पर 2019 में माननीय राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर अनवर सिद्दीकी, दीवान सिंह मुखिया, रजनीश मेहता, अमित सिंह, रफ़ी खान, डॉक्टर यागेश कौशल, शाहिद खान, माया माहोर, परमजीत सिंह, दिनेश बघेल, नदीम नूर, अदनान कुरेशी, विष्णु दत्त शर्मा राम बाबू खंडेलवाल, अजय वाल्मीकि, शिवम शर्मा, केपी सिंह, यीशु जैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment