Home » चाय की चुस्की के साथ महापौर ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

चाय की चुस्की के साथ महापौर ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

by pawan sharma

आगरा। विश्व चाय दिवस के अवसर पर संजय पैलेस स्थित टी लोजी शॉप में पर विश्व चाय दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नवीन जैन पहुंचे थे। विश्व चाय दिवस के आयोजन कर्ताओं ने महापौर नवीन जैन का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद आयोजन कर्ताओ ने महापौर नवीन जैन को कुल्लड़ में चाय दी।

महापौर नवीन जैन ने भी सभी लोगो के साथ कुल्लड़ में चाय के कई प्रकार के फ्लेवर्स का लुफ्त उठाया। कुल्लड़ में चाय देने की परंपरा के लिए महापौर नवीन जैन ने टी लॉजी शॉप के मालिकों की सराहना की और इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। चाय की चुस्कियों के साथ ही महापौर नवीन जैन वहां मौजूद छात्रों के साथ साथ आम जनमानस से भी संवाद किया।

महापौर ने सभी को स्वच्छता के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण का पाठ पढ़ाया और पर्यावरण हित के लिए पॉलिथीन को पूरी तरह से त्यागने की अपील की। महापौर नवीन जैन का कहना था कि पहले थर्माकोल या प्लास्टिक के ग्लासों में चाय मिला करती थी जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता था और भूमि भी बंजर हो जाती थी लेकिन अब दुबारा से मिट्टी के बरतन यानी कुल्लड़ का चलन लौट रहा है जो पर्यावरण के लिए लाभदायक है।
महापौर ने सभी से पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Comment