मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय से शुरु हुई यह रैली आगरा कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली का शुभारंभ एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया और महापौर नवीन जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। जिसके बाद इस रैली की शुरुआत हुई। इस रैली में चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, अधिकारी, जिला प्रशासन, आईएमए के अध्यक्ष और सभी सदस्य के साथ कॉलेज के छात्र और एनसीसी कैडेट शामिल हुए। इस रैली में शामिल हुए सभी लोग और छात्र लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक बनाने के साथ साथ इससे बचने के उपायों की जानकारी दे रहे थे।
एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया का कहना था कि आज खानपान और दिनचर्या बदलने के कारण अधिकतर लोगों मधुमेह के रोगी बनते चले जा रहे है जिसका बुरा असर समाज पर पड़ रहा है।
महापौर नवीन जैन का कहना था कि आज हर चौथा व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित है। अगर आज भी हम मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक नहीं बना पाए तो इसकी संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके दुष्परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे। क्योंकि आज छोटे-छोटे बच्चे भी मधुमेह के रोगी बनते चले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद आईएमए अध्यक्ष रवि पचौरी का कहना था कि खानपान और दिनचर्या में बदलाव होने के कारण मधुमेह रोग शहरवासियों को हो रहा है मधुमेह रोग से बचने के लिए सिर्फ जागरूकता ही सही इलाज है। समय से मधुमेह से बचने वाले उपायों को अपनाकर रहे तो इस बीमारी को कम किया जा सकता है।