Home » मिड डे मील भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, शिक्षकों ने कहा ऐसे ही बनेगा मिड डे मील

मिड डे मील भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, शिक्षकों ने कहा ऐसे ही बनेगा मिड डे मील

by pawan sharma

आगरा। गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्ररित करने के लिए सरकार की ओर से प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील योजना की शुरुआत की थी जिससे बच्चे बेहतर खाने के कारण पड़ने के लिए आये लेकिन बच्चों के लिए शुरु की गई यह योजना भी अब भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गयी है। स्कूल के शिक्षक ही मिड डे मील को पलीता लगा रहे है। ऐसा ही कुछ खेरागण विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय भोजपुर में देखने को मिला।

इस विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन मिड डे मिल तैयार किया जाता है लेकिन मिड डे मिल खाने योग्य नही होता है। मंगलवार को इस विद्यालय में मिड डे मिल के दौरान बच्चों को दाल चावल दिए गए। लेकिन यह चावल कच्चे थे और दाल के नाम पर उबला हुआ पानी था जिसमें नामक और मिर्च मिली हुई थी। जिसके फ़ोटो वहीं के किसी व्यक्ति ने खिंचकर वायरल कर दिए जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बने हुए है। इस फोटो के माध्यम से साफ कहा जा सकता है कि मिड डे मील योजना को इस विद्यालय के शिक्षक ही पलीता लगा रहे है क्योंकि मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के पास ही है।

इन फ़ोटो के वायरल होने पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों से बात हुई तो उनका कहना था कि मिड डे मिल इसी तरह से बनेगा इसमें कोई बदलाव नही होगा। अध्यापकों के इस बयान से साफ है कि अध्यापक बच्चों को बेहतर शिक्षा तो दे नहीं पा रहे वहीं उनके मिड डे मिल पर भी डाका डाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment