आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद चौधरी बाबूलाल अपने विवादित बयानों से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मामला एससी एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों द्वारा सांसद के घेराव का है। दरअसल स्वर्ण समाज के लोग आगरा फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल के घर पर एससी एसटी एक्ट का विरोध करते हुए चौधरी बाबूलाल का घेराव कर रहे थे। तभी चौधरी बाबूलाल ने दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए सियासत के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
चौधरी बाबूलाल ने साफ कहा कि जब दूसरे पक्ष के लोग पूरे देश में आग लगा सकते हैं। तो तुम लोग अपने घरों से क्यों नहीं निकल सकते। धरना प्रदर्शन और ज्ञापन से कुछ नहीं होगा। इतना ही नहीं मीडिया के सामने बयान देते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल ने मीडिया को भी नसीहत दे दी।
चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मीडिया का जमीर नही है और हमारी आवाज कोई नहीं उठाता। गाल फुलाना और हंसना दोनों चीज साथ-साथ नहीं होती। हमारे हाथ हस्तिनापुर से बंधे हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। अगर हम निर्दलीय होते तो हम इस आंदोलन में शामिल होते।