Agra. गुरुवार सुबह ताजनगरी में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है। कोरोना वैक्सीन को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेंटर में सुरक्षित रखवाया है। आगरा और अलीगढ मंडल के आठ जिलों के लिए 9950 कोविशील्ड वाइल आईं हैं। सीएमओ परिसर स्थित डिपो से आगरा और अलीगढ मंडल के जिलों के लिए इन वैक्सीन को भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर आइएलआर में रखा गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।
कोविशील्ड की 9950 वाइल आई हैं, एक व्यक्ति को 0.5 एमएल वैक्सीन लगाई जानी है, इस तरह एक वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन को आइएलआर में रखा गया है, यहां से सुबह 10 बजे सभी सात जिलों में वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी, आगरा में 16 जनवरी को जिन 16 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जानी है, इस तरह आगरा को 2628 वाइल प्राप्त हुईं हैं।
आगरा और अलीगढ मंडल के आठ जिलों के लिए आवंटित वैक्सीन
आगरा 2628
अलीगढ 1685
एटा 633
फीरोजाबाद 1028
हाथरस 735
कासगंज 663
मैनपुरी 870
मथुरा 1652
सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोनावायरस इन एशियन का पहला चरण शुरू हो रहा है। इसके लिए आगरा में कोरोनावायरस चीन की पहली खेप आ चुकी है। इनको डीप फ्रीजर में रखा गया है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8