Home » आगरा में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए, संक्रमित की संख्या हुई 396

आगरा में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए, संक्रमित की संख्या हुई 396

by admin
Increase in corona patients on Friday, see the latest data report

आगरा। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित के आ रहे नए मामलों में पिछले रिकॉर्ड होते जा रहे हैं, मंगलवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब आगरा में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 400 हो गई है तो वहीं अब तक कुल 11068 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 180 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रतिदिन आ रहे कोरोना के रिकॉर्ड मामले के बाद आगरा में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर को तोड़ने के लिए शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है तो वहीं अब किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी गई है।

आगरा प्रशासन ने कोविड-19 लाइन का पालन कराने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और प्रमुख बाजारों में गश्त टीम लगा दी है जो लगातार दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दे रही है।

Related Articles