Firozabad. रविवार को परीक्षा आयोजित होने से पहले ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) का पेपर लीक हो गया। इसकी वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। पेपर लीक के यह मामला फिरोजाबाद से भी जुड़ा हुआ है जहां फिरोजाबाद पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं।
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) से पहले एसओजी और सर्विलांस टीम ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें दो छात्र बिहार के हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
ये हुए गिरफ्तार
एसओजी और सर्विलांस टीम ने सूचना के आधार पर एक कार से पुरातन सरस्वती शिशु मंदिर के समीप से राहुल कुमार निवासी जनपद सिवान, सिकंदर कुमार निवासी जनपद जमुई बिहार, रोहित यादव, अमित कुमार, अजय यादव, रजत यादव, शैलेंद्र उर्फ शीलू निवासी शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। इस दौरान धर्मेंद्र निवासी सिरसागंज भागने में सफल हो गया।
पूछताछ में किया ये खुलासा
एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि धर्मेंद्र और शैलेंद्र पहले से राहुल कुमार और सिकंदर कुमार के संपर्क में हैं। ये लोग परीक्षाओं में दूसरे छात्रों के स्थान पर बैठा कर परीक्षा कराना और सॉल्वर बुलाने में माहिर हैं। यूपीटीईटी में राहुल कुमार और अंकित नाम के अभ्यर्थी के लिए सिकंदर कुमार और दुर्गेश यादव को परीक्षा में बैठाया जाना था। वहीं रोहित यादव, कुशल यादव परीक्षा कक्ष में बैठकर पेपर सॉल्व कराने के लिए आए थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
10 हजार रुपये में हुआ था सौदा
बिहार निवासी राहुल और सिकंदर ने बताया कि उन्हें परीक्षा के दौरान छात्रों के स्थान पर बैठने के लिए 10 हजार रुपये का ऑफर दिया गया था। उन्होंने लालच में आकर दूसरे छात्रों के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने का निर्णय लिया।