Home » आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 660 नए मामले आए, डीएम ने बढ़ाये ये प्रतिबंध

आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 660 नए मामले आए, डीएम ने बढ़ाये ये प्रतिबंध

by admin
The danger of corona seems to be averted, 680 active patients left in Agra

आगरा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण हालात लगातार बेकाबू बने हुए हैं। आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 660 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसके बाद सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3637 हो गई है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में 5162 सैंपल लिए गए थे।

लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन लगातार चेतावनी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहा है। ज्यादा से ज्यादा किशोर – युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभी तक 65 हजार से अधिक 15 से 18 वर्ष के युवा वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। वहीं अभी तक लगभग 12 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है। जब तक ऐसे लोगों को कोरोना होने की संभावना बनी रहेगी।

आगरा डीएम ने जनसभा-रैली पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण को रोकने और चुनाव आयोग के निर्देशों पर अमल हो सके, इसके लिए आगरा जिलाधिकारी ने आज से किसी भी पार्टी की जनसभा रैलियों और जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही किसी भी पार्टी दफ्तरों के बाहर भीड़ इकट्ठा करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसकी निगरानी करने के लिए टीम भी तैयार कर दी गई है। अगर कहीं भी इन नियमों का उल्लंघन होता हुआ दिखाई देगा तो प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles