Home » असम में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों का दिखा कहर, देखिए तस्वीरें

असम में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों का दिखा कहर, देखिए तस्वीरें

by admin
6.4-magnitude earthquake shocks havoc in Assam, see photos

असम के कई इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।सुबह 7:51 बजे सोनितपुर में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों का कहर देखने को मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तेजपुर के पास रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। साथ ही बताया गया कि भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से करीब 43 किलोमीटर पश्चिम में था।

बता दें यह भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर बंगाल के भी कुछ हिस्सों में देखे गए। इन झटकों के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है और वे उस समय सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि भूकंप भारतीय समयानुसार 7:51 AM बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया।

6.4-magnitude earthquake shocks havoc in Assam, see photos

वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों सहित पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके लगातार 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।

6.4-magnitude earthquake shocks havoc in Assam, see photos

असम से आईं तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह एक बिल्डिंग भूकंप के कहर से बाईं ओर झुक गई है।वहीं एक दूसरे मकान में कांच के टुकड़े और टाइल्स जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

भूकंप के नतीजे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है जिसमें दुकानों की छत का आगे का हिस्सा धराशाई नजर आ रहा है।

Related Articles