असम के कई इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।सुबह 7:51 बजे सोनितपुर में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों का कहर देखने को मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तेजपुर के पास रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। साथ ही बताया गया कि भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से करीब 43 किलोमीटर पश्चिम में था।
बता दें यह भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर बंगाल के भी कुछ हिस्सों में देखे गए। इन झटकों के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है और वे उस समय सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि भूकंप भारतीय समयानुसार 7:51 AM बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया।

वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों सहित पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके लगातार 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।

असम से आईं तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह एक बिल्डिंग भूकंप के कहर से बाईं ओर झुक गई है।वहीं एक दूसरे मकान में कांच के टुकड़े और टाइल्स जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
भूकंप के नतीजे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है जिसमें दुकानों की छत का आगे का हिस्सा धराशाई नजर आ रहा है।