आगरा। लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल से लेकर तमाम अन्य कोर्सों के लिए कोचिंग कर रहे यूपी के छात्र छात्राओं को घर वापस लाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के दौरान शनिवार को भी 50 बसों को ISBT बस स्टैंड से रवाना किया गया। इन बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रमोद कुमार, एडीएम सिटी प्रभाकांत श्रीवास्तव, और आरएम मनोज त्रिवेदी के सानिध्य में कोटा के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार को इस अभियान के शुभारंभ के दौरान लगभग 200 बसों को रवाना किया गया था।
आपको बताते चले कि यूपी के हजारों छात्र प्रति वर्ष इंजीनियरिंग, मेडिकल से लेकर तमाम अन्य कोर्सों की पढ़ाई के लिए कोटा की कोचिंग जॉइन करते है और वहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते है लेकिन यह सभी छात्र लॉकडाउन के बाद अपने अपने हॉस्टलों में फंसे हुए थे जिन्हें अब दिक्कतें होने पर निकाला जा रहा है।
शनिवार को रोडवेज विभाग ने कोटा के लिए जो 50 बसों को भेजा है, उसमें ईदगाह डिपो की 20, ताज डिपो की 10 फ़ोर्ट डिपो की 15 और फाउंड्रीन नगर डिपो की 05 बसें शामिल है। शनिवार को ISBT बस स्टैंड से इन बसों को रवानगी के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कुछ नहीं बोले लेकिन उन्होंने इतना बताया कि सभी बसों को कोटा भेजा गया है। जरूरत के हिसाब से बसों को भेजा गया है जो पूरी तरह से सेनिटाइज करके भेजी गई है।