Home » सिर्फ डेढ़ रुपए में 50 किलोमीटर का सफ़र, जानिए क्या है आखिर यह खास अविष्कार

सिर्फ डेढ़ रुपए में 50 किलोमीटर का सफ़र, जानिए क्या है आखिर यह खास अविष्कार

by admin
50 km journey in just one and a half rupees, know what is this special invention after all

तमिलनाडु के मदुरै कॉलेज के छात्र धनुष कुमार ने एक साइकिल डिजाइन की है ,जो कि सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है। छात्र धनुष के मुताबिक यह साइकिल को सोलर पैनल की मदद से चलाया जाता है। इस दौरान छात्र धनुष कुमार ने बताया कि सोलर पैनल की मदद से साइकिल लगातार 50 किमी तक चल सकती है।

खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक चार्ज डाउनलाइन तक कम होने के बाद भी साइकिल चालक 20 किमी से ज्यादा की यात्रा कर सकता है। छात्र का कहना है कि इस बैटरी के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली की कीमत पेट्रोल की कीमत की तुलना में बहुत कम है।

दरअसल पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर छात्र धनुष कुमार ने तकनीकी का इस्तेमाल करके इस साइकिल को डिजाइन किया है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं कि आपदा में अवसर तलाश करने चाहिए, यह बिल्कुल उसी का जीता जागता उदाहरण है। इतना ही नहीं इस डिजाइन की गई साइकिल से 50 किमी तक का सफर तय करने में सिर्फ 1.50 रुपये का खर्च आता है। यह साइकिलनुमा बाइक 30-40 किमी की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। बहरहाल छात्र ने कहा कि यह गति इस बाइक को मदुरै जैसे शहर के अंदर चलाने के लिए पर्याप्त है।

Related Articles