आगरा। आलोक नगर जयपुर हाउस पाश कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। साथ ही साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
दिनदहाड़े चोरी की वारदात आगरा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। कोल्ड स्टोरेज के स्वामी और सर्राफा का व्यवसाय करने वाले दिनेश मित्तल के घर को निशाना बनाने आए चोरों ने 50 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जिस जगह चोरी की वारदात हुई है। वहाँ बीजेपी के विधायक चौधरी उदयभान, बीजेपी के सांसद चौधरी बाबूलाल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया का निवास और BJP का कार्यालय भी यहीं पर स्थापित है। ऐसे में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई के यहां 50 लाख की चोरी आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रही है।
आपको बताते चलें कि आलोक नगर जयपुर हाउस थाना शाहगंज क्षेत्र में पड़ता है। सराफा व्यवसाई दिनेश मित्तल 2 दिन पूर्व मथुरा गोवर्धन छप्पन भोग के लिए गए हुए थे और जब लौटे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दिनेश मित्तल के घर में घुसे चोरों ने एक-एक करके सारे ताले चटकाए।
अलमारियों को निशाना बनाया गया। यहां आए चोरों ने तकरीबन ढाई घंटे के अंतराल में 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यवसाई के मुताबिक चोर यहां से ₹7 लाख कैश गोल्ड डायमंड और अन्य सामान को लेकर फरार हो गए ।
50 लाख की चोरी ने आगरा पुलिस महकमे के होश उड़ा कर रख दिए हैं। आनन-फानन में इलाकाई पुलिस के साथ पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड फिंगर एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया और गहन छानबीन की गई तो वही कोठी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्धों के फोटो भी आए हैं ।
इन दोनों ही संदिग्धों को पुलिस प्राथमिक चोर मानकर चल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का खुलासा करने का दावा करती है। मगर देखना होगा कि 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर आगरा पुलिस की गिरफ्त में कब तक आते हैं।