Home » नामी कंपनी के कैब चलाने वाले ड्राइवरों के इस गिरोह का हुआ पर्दाफाश, कई वारदातों को दिया अंजाम

नामी कंपनी के कैब चलाने वाले ड्राइवरों के इस गिरोह का हुआ पर्दाफाश, कई वारदातों को दिया अंजाम

by pawan sharma

आगरा। एत्माउद्दौला थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो दिन में ओला कैब चलाते थे और रात को यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्यों से लूट का सामान भी बरामद किया है। तीनों शतिर लुटेरों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस के अधिकारीयों ने दी।

एत्माउद्दौला क्षेत्र में आए दिन होने वाली लूट और चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की निशानदेही पर शनिवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। इस दौरन पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ भी हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही में नितिन गौड़ कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी केके नगर, राकेश देशवाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी एत्माउद्दौला, बिपिन उर्फ दुर्गेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सोभा नगर एत्माउद्दौला को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 13 मोबाइल, एक घड़ी, एक काला बैग, एक गाड़ी मय कागजात, दो लैपटॉप, दो अंगूठी, एक हजार रुपये नगद और एक तमंचा के साथ आॅटो मय कागजात बरामद हुआ था। जबकि अन्य एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।

पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि आॅटो ताजगंज से चोरी किया था। अभियुक्त राहगीरों को पैसेंजर के तौर पर गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर तमंचे के बल पर मोबाइल, चेन, अंगूठी छीन लेते थे और मारपीट कर घायल कर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है। पुलिस टीम में एसएचओ कमलेश सिंह, जुनैल हसन, संजय कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, रोहिताश सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी, अमन कुमार, आशीष तिवारी, कयूम मोहम्मद, सतीश चंद्र आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Comment