Home » 5 को नहीं 7 नवंबर को होगा जन्म शताब्दी कार्यक्रम

5 को नहीं 7 नवंबर को होगा जन्म शताब्दी कार्यक्रम

by admin

आगरा। देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आगरा में होने वाले जन शताब्दी समारोह की तारीख एक बार फिर बदल गई है। 5 नवंबर को होने वाला यह समारोह अब 7 नवंबर को सूरसदन के प्रेक्षागृह में होगा। आगरा में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद पी एल पूनिया आगरा पहुंचे

पी.एल. पूनिया ने शहर और जिला अध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सूरसदन का दौरा किया और जन शताब्दी समारोह के लिए इस स्थान को उपयुक्त बताया। इतना ही नहीं शहर और जिला अध्यक्ष से इसे बुक करने के भी आदेश दिए। राज्यसभा सांसद पी एल पूनिया ने बताया कि पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन चल रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से कांग्रेसियों और आम जनमानस को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी ने देश हित में क्या-क्या कार्य किए थे।

पी एल पूनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता भाग लेंगे जो इंदिरा गांधी को लेकर अपने अपने विचार रखेंगे। साथ ही युवा वर्ग को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि भाजपा जिस तरह से कांग्रेस का दुष्प्रचार कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रही है उस तरह की कांग्रेस नहीं है।

7 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शहर और जिला अध्यक्ष के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी काफी उत्साहित हैं उनका कहना है कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सके।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल गोयल और विनय अग्रवाल ने बताया कि 7 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के सैकड़ों लोग कांग्रेस की सदस्यता भी लेंगे।

Related Articles

Leave a Comment