Agra. कोरोना संक्रमण का कहर जिला अस्पताल पर जमकर बरस रहा है। जिला अस्पताल में 40 लोगों का स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुका है जिसमें चिकित्सक और कर्मचारी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ के संक्रमित होने से जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल की भी चिंताएं बढ़ गई हैं और वह जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए. के. अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल का लगभग 40 लोगों का स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुका है। यह सभी लोग छुट्टी पर चल रहे हैं। इनमें जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित चिकित्सक भी शामिल हैं। 40 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से जिला अस्पताल की कुछ व्यवस्थाएं बिगड़ी हैं लेकिन उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ ए के अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में 40 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। सभी लोगों को निम्न स्तर का कोरोना हुआ है, सर्दी जुकाम ज्यादा है जिसमें कोरोना के लक्षण निकले थे। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में थोड़ी सी बिगड़ी है क्योंकि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मरीजों को उचित परामर्श और इलाज दिलवाना उनकी प्राथमिकता है। इसीलिए इस व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।