Home » 4 चरणों में होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 25 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

4 चरणों में होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 25 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

by admin

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग इसके लिए 25 अक्तूबर को अधिसूचना जारी करेगा। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायत एवं नगर निकाय) एसके अग्रवाल ने ये जानकारियां दीं। सोमवार को आगरा जोन में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायत एवं नगर निकाय) एसके अग्रवाल ने बैठक की।

पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने बताया कि सभी 835 स्थानीय निकायों के लिए नामांकन से लेकर मतगणना तक का काम 40 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय निकाय की सीटों का आरक्षण 24 अक्तूबर तक फाइनल कर लिया जाएगा। नगर निगम का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। जबकि नगर पंचायत और नगर पालिका का चुनाव बैलेट पेपर के जरिये कराया जाएगा। इस चुनाव में स्थानीय पुलिस, पीएसी का प्रयोग किया जाएगा। दस प्रतिशत अति संवदेनशील पोलिंग स्टेशनअभी तक की समीक्षा में आया है कि 10 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं। यहां फोटोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Comment