Home » आगरा में 361 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका, 15 फरवरी को दी जाएगी दूसरी डोज

आगरा में 361 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका, 15 फरवरी को दी जाएगी दूसरी डोज

by admin
361 people felt Covid-19 vaccine in Agra, second dose will be given on February 15

आगरा। शनिवार को कोविड – 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। शाम पांच बजे तक जिले के 361 लोगों को कोविड – 19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। प्रतिरक्षित लोगों को कोविड–19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।

मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने जिला अस्पताल पर फीता काटकर कोविड 19 वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री प्रभु एन. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. सी. पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार , एस.आई. सी. डा. सतीश वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों का उत्साह देखने काबिल रहा।

जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विश्व में तबाही मचाने वाले कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 6 टीकाकरण केंद्रों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .आर. सी पांडेय ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 26280 डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। आज की तैयारी के लिए के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। सीएमओ ने बताया पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।

उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है- पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।

टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी –
• मास्क का इस्तेमाल
• नियमित साबुन पानी से हाथ धोना
• हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल
• 6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन
• कोविड के लक्षण दिखने पर सेल्फ आइसोलेशन
• कोविड के लक्षण होने की आशंका पर जांच

Related Articles