Home » धौलपुर से आगरा लाई जा रही केमिकल शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर से आगरा लाई जा रही केमिकल शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

by admin
3 accused arrested with chemical liquor being brought from Dholpur to Agra

Agra. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय पुलिस को भी अपने अपने क्षेत्र में शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी के चलते पुलिस ने भी चैकिंग बड़ा दी है। चेंकिंग के दौरान थाना मलपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप को 6 ड्रम अवैध शराब केमिकल के साथ पकड़ा है और 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की है।

धौलपुर से ला रहे थे केमिकल

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वो धौलपुर से इस केमिकल को लेकर आ रहे थे। इस केमिकल के माध्यम से शहर में अवैध शराब बनाई जाती थी और आगरा जिले के कई क्षेत्रों व आसपास के इलाकों में सप्लाई की जाती है। 1 लीटर केमिकल से करीब 10 बोतल शराब बन जाती है। यह शराब देशी शराब की तरह ही होती है। इस शराब को सस्ते दामों में बेच दिया जाता है।

Related Articles