Home » अवैध खनन रोकने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ़्तार

अवैध खनन रोकने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ़्तार

by admin
Two accused arrested for attacking police team while stopping illegal mining

आगरा। दो सप्ताह पूर्व क्योंरी बीच का पुरा के चंबल बीहड़ में खनन रोकने गई पुलिस टीम पर दबंग खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था। एक दर्जन अधिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना पुलिस को क्षेत्र के क्योरी बीच का पुरा गांव के चंबल के बीहड़ में दो सप्ताह पूर्व मुखबिर द्वारा खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध खनन करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर अवैध खनन रोकने के लिए गई थी। पुलिस कर्मियों ने अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को घेराबंदी कर पकड़ लिया था। जिसे लेकर एक दर्जन से अधिक खनन माफियाओं के लोग लाठी-डंडे लेकर हथियार लेकर आ गए। पुलिस के साथ जमकर अभद्रता करते हुए हमला बोलकर फायरिंग कर दी थी। दोनों पकड़े हुए खनन माफियाओं एवं ट्रैक्टर ट्रालियों को उक्त लोग पुलिस से छुडाकर ले गए थे। वहीँ पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई थी।

पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना पिनाहट में दरोगा की तहरीर पर 17 नामजद चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था। मुकदमे में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को दोपहर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने मुकदमे में वांछित दो आरोपियों के आने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने क्षेत्र के भदरौली चौराहा से आरोपी वीर सिंह, एवं रॉबिन पुत्र भोगी राम निवासी बीच का पुरा क्योंरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा विश्वदीप सिंह, हितेश पाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles